Type Here to Get Search Results !

Librarian gk quiz

1➤ ब्रेन चेंबर की अवधारणा निम्नलिखित मे से किससे संबंधित है।

ⓐ ज्ञान जगत
ⓑ पुस्तकालय सूचीकरण
ⓒ पुस्तकालय वर्गीकरण
ⓓ अनुक्रमणी

2➤ ब्रेन चेंबर की अवधारणा निम्नलिखित में किसके द्वारा प्रदान किया गया था

ⓐ मेल्विल डेवी
ⓑ फ्रांसिस बेकन
ⓒ एस आर रंगनाथन
ⓓ डब्ल्यू बी सी शेयर्स

3➤ ज्ञान जगत का हिस्सा है ?

ⓐ सामाजिक विज्ञान
ⓑ प्राकृतिक विज्ञान
ⓒ मानविकी
ⓓ उपरोक्त सभी

4➤ इनमें से किस पुस्तक में डॉ एस आर रंगनाथन ने ज्ञान उत्पत्ति से संबंधित सिद्धान्त का वर्णन किया है।

ⓐ थ्योरी ऑफ लाइब्रेरी कैटलॉग
ⓑ लाइब्रेरी एडमिनिस्टेशन
ⓒ प्रोलेगोमेना टू लाइब्रेरी काल्सीफिकेशन
ⓓ फाइव लॉ ऑफ़ लायब्रेरी साइंस

5➤ डॉ,. एस आर रंगनाथन के अनुसार ज्ञान में शामिल है ।

ⓐ विचारों का ब्रह्माण्ड
ⓑ अंतहीन शक्ति
ⓒ शारीरिक शक्ति
ⓓ इनमें से कोई नहीं

6➤ विज्ञान जगत गतिशील प्रवृत्ति का होता है ?

ⓐ कथन सत्य है
ⓑ कथन असत्य हैं
ⓒ कथन अंशत: सत्य है
ⓓ कथन अन्त: असत्य है ।

7➤ डॉक्टर रंगनाथन द्वारा ज्ञान जगत के विकाश को माना है :?

ⓐ वट वृक्ष के विकास की तरह
ⓑ मानव शरीर के विकास की तरह
ⓒ कुकूरमुत्ते की विकास की तरह
ⓓ उपरोक्त सभी

8➤ ज्ञान से तात्पर्य है।?

ⓐ विचारो का संगठित स्वरूप
ⓑ जीवन जीने का तरिका
ⓒ विज्ञान आधारित ज्ञान
ⓓ विज्ञान आधारित ज्ञान

9➤ विषय जगत की संरचना के प्रकार है ।

ⓐ द्विविभाजन
ⓑ बहुविभाजन
ⓒ दसविभाजन
ⓓ उपरोक्त सभी

10➤ इनमें से बायनरी क्लासिफिकेशन के नाम से भी जाना जाता है ?

ⓐ द्विविभाजन
ⓑ दसविभाजन
ⓒ बहु विभाजन
ⓓ उपरोक्त सभी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.